Share Market क्या होता है ?

What is Share Market ? (शेयर बाजार क्या है ?)

नमस्कार दोस्तों!

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में जहां हम बात करेंगे “Share Market” के बारें में।

शेयर मार्केट क्या होता है, यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता रहता है। इसे लेकर लोगों में बहुत सारे Confusion है। इस आर्टिकल में हम इसे आसान शब्दों में समझाने की कोशिश करेंगे ।

तो आइये जानते हैं आखिर क्या है “Share Market” ?

शेयर मार्केट दो शब्दों से मिलकर बना है “Share” और “Market“.

Share का मतलब होता है “हिस्सा” या किसी चीज का छोटा भाग और Market का मतलब “बाजार“, जहां किसी चीज को खरीदा या बेचा जाता है। और इस “शेयर बाजार” में बहुत सारी कंपनियों के शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता है।

SHARE MARKET क्यों बना हैं ??

कंपनियों को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसों की अथवा पूंजी की आवश्यकता होती है, “शेयर मार्केट” उनकी इस आवश्यकता को पूरा करने का एक बेस्ट प्लेटफार्म है।

उदाहरण के लिए :-

मान लेते हैं की Mr. Kaushal की कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपये की जरूरत है।

शेयर मार्केट से पैसे उठाने के लिए Mr. Kaushal अपने पूरी कंपनी को 1 करोड़ शेयरों मे बांटते हैं, और प्रत्येक शेयर की कीमत 10 रुपये रखते हैं।

अब Mr. Kaushal कंपनी के 1 करोड़ शेयरों मे से 10 लाख शेयर 10 रुपये की दर से शेयर मार्केट के माध्यम से पब्लिक में बेच देते हैं।

जिससे Mr. Kaushal को अपनी कंपनी के लिए एक करोड़ रुपए प्राप्त हो गए।

“इस प्रकार Share Market एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कंपनियां अपने शेयर्स को बेचकर आम पब्लिक से पैसा उठाती हैं और पब्लिक (इन्वेस्टर्स) कंपनी के शेयर खरीदकर कंपनी के शेयर धारक बन जाते हैं।

Investors शेयर धारक बनकर कंपनी के प्रॉफिट और लॉस में हिस्सेदार बन जाते हैं।

यानि कि यदि आपने किसी कंपनी के 1000 शेयर 50 रुपए प्रति शेयर की दर से खरीदा है, तो आपकी कुल इन्वेस्टमेंट ₹50000 होगी।

लाभ (Profit) :-

जब कम्पनी के शेयर की Value ₹50 से बढ़कर ₹65 रुपए हो जाती है तो आपको प्रत्येक शेयर पर ₹15 का लाभ मिल रहा है । यानि कि अब आपकी कुल शेयर वैल्यू 1000 x ₹65 = ₹65000 है और आपको इसमें कुल ₹15000 का प्रॉफिट हो रहा है।

हानि (Loss) :-

ऐसे ही यदि कम्पनी के शेयर की वैल्यू ₹50 से घटकर ₹45 हो जाती है तो प्रत्येक शेयर पर ₹5 का नुकसान हो रहा है। यानि कि अब आपकी कुल शेयर वैल्यू 1000 x ₹45 = ₹45000 होगी। जिसमें आपको कुल ₹5000 का लॉस हो रहा है।

अतः शेयर मार्केट एक रोमांचक और रिस्की जगह है। लेकिन सही तरीके से समझने और समझकर इन्वेस्ट करने से आप अच्छे रिटर्न्स पा सकते हैं।

STOCK EXCHANGE क्या होता है ?

शेयर मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज अथवा शेयर एक्सचेंज वह स्थान है जहां से सभी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।

“स्टॉक एक्सचेंज एक प्रकार से शेयर्स की दुकान हैं जहां से हम उन कंपनियों के शेयर खरीदते और बेचते हैं। जो कंपनियां उस पर लिस्टेड हैं।”

अतः स्टॉक एक्सचेंज ही शेयर बाजार का मुख्य बिंदु है।

भारतीय शेयर बाजार में मुख्य रूप से 2 स्टॉक एक्सचेंज हैं।

BSE : Bombay Stock Exchange

NSE : National Stock Exchange

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज : इसकी स्थापना 9 जुलाई सन् 1875 में की गई थी। आज के समय में BSE पर लगभग 5000 से अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज : इसकी स्थापना 1992 में हुई थी, NSE पर लगभग 1600 से अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं।

SHARE MARKET में निवेश कैसे करें ?

दोस्तों शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना चाहिए। अपने डीमैट अकाउंट से आप किसी भी कम्पनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं।

दोस्तों, यदि इस Article में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर और कॉमेंट्स करना ना भूलें।

धन्यवाद!

Bazaar Vigyan

Share This Article