Zerodha में Demat Account कैसे खोलें ?

आज के समय में हर कोई शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहता हैं। कोई इसमें थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करके साइड इनकम के लिए करना चाहता है तो कोई इसमें अपना कैरियर बनाना चाहता है।

अतः किसी भी स्थिति में यदि आप शेयर मार्केट में काम करना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरत होती है एक Demat Account की। जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम Zerodha के साथ जो कि भारत का सबसे बेस्ट ब्रोकर माना जाता है, इसमें Demat Account खोलने की पूरी जानकारी देंगे।

तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि ——-

“डीमैट अकाउंट” खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं ?

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, अन्यथा आपका डीमैट अकाउंट नहीं खुल पाएगा। इसलिए Zerodha डीमैट खाता खोलने से पहले आप, नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल फोन में अथवा लैपटॉप/कंप्यूटर में एकत्रित कर लें।

MOBILE Number – डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एक सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसपे OTP जा सके।

EMAIL ID : आपके पास एक ईमेल आईडी भी होनी चाहिए। यदि ईमेल आईडी नहीं है तो आप अपनी एक ईमेल आईडी बना लें, क्योंकि आज के समय में इसकी आवश्यकता अक्सर पड़ती रहती है।

PAN CARD : आपके पास आपका वैलिड पैन कार्ड होना चाहिए, जिसपे आपकी फोटो और सिग्नेचर भी हो। (ध्यान रहे Minor Pan Card से अकाउंट नहीं खुलेगा।)

AADHAAR CARD : आधार कार्ड को अपलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए, क्योंकि अकाउंट खोलते समय आपका आधार Digilocker से अपलोड होता है जिसके लिए मोबाइल पर 2 बार OTP वेरिफिएक्शन किया जाता है।

BANK PROOF : बैंक प्रूफ के लिए निम्न में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए

  • ‘बैंक पासबुक’ की फोटो (पहला पेज जिसमें Name, A/c No. और IFSC कोड & MICR कोड प्रिंट हो)
  • या फिर एक ‘कैंसिल चेक‘ कि फोटो (जिसपे Name, A/c No. और IFSC कोड प्रिंट हो)

SIGNATURE : आपके हस्ताक्षर की क्लियर फोटो आपके सिस्टम में अथवा मोबाइल में होना चाहिए, जिसे अपलोड करना होगा।

INCOME PROOF : यदि आप इस डीमैट अकाउंट से सिर्फ Equity में ट्रेड करना चाहते हैं तो आपको कोई इनकम प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Equity के अलावा किसी और Segment में जैसे कि डेरिवेटिव (F & O) Currency तथा Commodity में Trade करने के लिए आपको अपना इनकम प्रूफ अपलोड करना पड़ता है। इनकम प्रूफ में निम्न में से कोई भी कॉपी अपलोड कर सकते हैं।

  • Bank Statement of 6 Month
  • ITR Return
  • Latest Salary Slip of 3 Month
  • Form16

नोट : यदि आपके पास कोई इनकम प्रूफ नहीं है तो सिर्फ Equity सेगमेंट ON रहेगा बाकी अन्य सेगमेंट को आप भविष्य में कभी भी Approve करा सकते हैं। जब आपके पास इनकम प्रूफ Available हो।

BLANK PAGE & SKETCH PEN : इसकी जरूरत सिर्फ Zerodha में डीमैट अकाउंट खोलते समय पड़ती है। Zerodha के अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस में यह एक वेरिफिकेशन स्टेप है। जिसमें Zerodha द्वारा स्क्रीन पर एक कोड दिखाया जायेगा जिसे एक सादे पन्ने पर मोटे अक्षरों में लिखकर आवेदक को कैमरे के सामने दिखाना पड़ता है।

अब यदि आपके पास ये सभी Documents उपलब्ध हैं तो आगे हम Account Opening प्रोसेस के बारे में Step By Step जानकारी दे रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपना Zerodha में डीमैट अकाउंट सफलतापूर्वक खोल सकेंगे।

Zerodha में Account Opening प्रोसेस Step By Step

Account Opening Processing के लिए आप मोबाइल फोन या लैपटॉप डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें फ्रंट कैमरा Available हो।

STEP 1 : सबसे पहले signup.zerodha.com पर जाएं या फिर इस लिंक से डायरेक्ट जिरोधा के Account Opening पेज पर जाएं —

Zerodha Account Opening Link

पहले स्टेप में Signup Now में अपना Vailid मोबाइल नंबर दर्ज करें, मोबाइल नंबर डालने के बाद Continue पर क्लिक करें।

यह पेज आपके मोबाइल फोन में कुछ इस प्रकार दिखाई देगा –

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आप Confirm OTP बॉक्स में दर्ज करें और फिर Continue पर क्लिक करें।

STEP 2 : इसके बाद आपको अपना Name और Email ID डालकर Continue पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके Email ID पर एक OTP कोड जायेगा इसे डालकर वेरीफाई कर लें।

इस प्रकार से —-

STEP 3 : इसके बाद अपना PAN नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें — (ध्यान रहे जन्म तिथि आपके आधार कार्ड से मैच होनी चाहिए।)

STEP 4 : अब आपको Zerodha में Demat Account Opening Fee ₹200 Pay करना होगा, यह अमाउंट एक ही बार लगता है। यदि आप Currency सेगमेंट को भी ON करना चाहते हैं तो इसमें ₹100 चार्जेस बढ़ जाते हैं। अभी आप सिर्फ Equity ही रहने दें।

नोट : यदि आप F & O, Currency और Commodity सेगमेंट पर Tick करते हैं तो आपको अपना Income Proof भी सबमिट करना होगा।

अकाउंट ओपनिंग शुल्क ₹200 का पेमेंट करने के लिए UPI, Card, Netbanking या Wallet में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं। जैसे यदि आप UPI से पेमेंट करते हैं तो अपना UPI ID डालने के बाद Terms & Conditions पर Tick करके Pay & Continue करें।

इसके बाद आपके UPI App पर ₹200 की Payment रिक्वेस्ट जायेगी जिसे अपना UPI PIN डालकर Pay कर दें।

अब आप वापस उसी पेज आएँ और Wait करें Next Step के लिए ।

STEP 5 : Payment होने के बाद अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड अपलोड किया जायेगा लेकिन यह Digilocker के माध्यम से अपलोड होता है। इसमें सिर्फ आपका आधार नंबर दर्ज करना होता है और वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होता है जिसे Enter करके आगे बढ़े।

उम्मीद करता हूं कि आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से अपना Demat & Trading Account आसानी से खोल लिया होगा। मार्केट से संबंधित और भी जानकारी के लिए आप हमारे ‘बाजार विज्ञान‘ ब्लॉग से जुड़े।

धन्यवाद!

Bazaar Vigyanबाजार विज्ञान

www.bazaarvigyan.com

नीचे कुछ बेस्ट ब्रोकर के लिंक दिए गए हैं जिनमें आप अपना Demat Account खोल सकते हैं

Share This Article